परीक्षा

परीक्षाओं का समय अभिभावक और छात्रों के लिए काफी तनावपूर्ण होता है।क्या करे परीक्षा में सफलता और तनाव को दूर करने के लिए?

सुबह जल्दी उठकर स्नान कर सूर्य देव को जल दे। सूर्य देव का दर्शन करे ।जिस से शरीर में अग्नि तत्व सन्तुलित व आँखो को लाभ होता है। पढ़ने वाले कमरे में माँ सरस्वती की तस्वीर लगाए। यदि आप का मन या ध्यान यहाँ-वहाँ जाता है तो पढ़ने की जगह पर हल्दी की 3 गाँठ (ऊँ बृं बृहस्पतये नमः।।)का एक माला (108) जाप कर ,पीले कपड़े में पढ़ने वाले स्थान पर रख ले।इस से बच्चा एक जगह पर बैठकर पढ़ने लगेगा।

गुरू बृहस्पतिदेव ज्ञान के कारक माने जाते है। बड़े-बुजूर्ग, शिक्षकों का सम्मान करे।जिससे गुरू की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी। यदि सम्भव हो तो पीले रंग के कपड़े पहने या पीला रूमाल अपने पास रखे। शुक्ल पक्ष में केले की एक इंच लम्बी जड़ को पीले कपड़े में सिल कर विधि-विधानपूर्वक गले में पीले धागे में धारण करे।

सकारात्मक सोच के साथ पढ़े और लगन से मेहनत करके खूब पढ़ाई करे। परिणाम आप के लिए शुभ होगा।

पानी का खूब सेवन करे। माँ समान स्त्री को सम्मान दे

Comments

Popular posts from this blog

सावन मास---- शिव उपासना

देवगुरु बृहस्पति

दशम भाव में गुरु का फल